Ranchi/New Delhi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हेमंत सोरेन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने ED द्वारा समन किये जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी है. अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-24-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।24 AUG।।आईएएस अविनाश ने बॉडीगार्ड खड़ाकर करायी बाउंड्री।।हजारीबागःतीन शव मिलने से सनसनी।।नक्सलियों ने 8 वाहन फूंके।।जदयू कार्यकारिणी से हरिवंश आउट।।अब सूर्य पर इसरो की नजर।।समेत कई अहम खबरें।। बता दें कि ED अब तक दो बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है, जानकारी के मुताबिक, ED ने हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम से जुड़े केस में पूछताछ करने के लिए बुलाया था. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-administrator-amit-kumar-in-action-as-soon-as-he-took-over-the-post-inspected-the-instructions/">रांची
: पद संभालते ही एक्शन में प्रशासक अमित कुमार, निरीक्षण कर दिया निर्देश [wpse_comments_template]

सीएम ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण, ED के समन को दी चुनौती
