Search

हिल व्यू अस्पताल में आज ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगे सीएम

Ranchi : हिल व्यू अस्पताल में रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन रविवार को सीएम हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव करेंगे. अस्पताल के डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि हिल व्यू अस्पताल की शुरूआत 33 साल पहले की गई थी. पांच बेड के साथ अस्पताल की शुरूआत की गई थी. अब अस्पताल में बेडों की क्षमता बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि पहले इस अस्पताल में सिर्फ ऑब्स और गाइनी विभाग के साथ शुरूआत हुई थी. उसके बाद ऑर्थो, जेनरल सर्जरी और इंटरनल मेडिसिन का इलाज किया जा रहा था. अब इस अस्पताल में डायलिसिस, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी जैसे विभाग शुरू किये जायेंगे. प्रेस वार्ता में डॉ सुषमा, डॉ स्निगधा रॉय, डॉ उर्वषी प्रिया सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – Medininagar">https://lagatar.in/medininagar-six-students-selected-in-neet-2021-principal-honored/">Medininagar

: छह विद्यार्थियों का नीट 2021 में चयन, प्राचार्य ने किया सम्मानित 

अन्य अस्पतालों की तुलना में कम करना होगा भुगतान

अस्पताल के डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल आयुष्मान से जुड़ा हुआ नहीं है. पर अन्य अस्पतालों की तुलना में इस अस्पताल में मरीजों को कम पैसे का भुगतान करना होता है, उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के द्वारा चलाये जा रहे अस्पताल और एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा चलाये जा रहे अस्पताल में काफी अंतर होता है. मरीजों से इलाज के बदले अधिक पैसे नहीं लिये जाते. इसे भी पढ़ें – राजस्थान">https://lagatar.in/resignation-of-all-ministers-of-rajasthan-cm-gehlot-will-form-a-new-team-tomorrow/">राजस्थान

के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल नयी टीम बनायेंगे CM गहलोत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp