Search

झारखंड को 24 नए आईपीएस को सीएम लगायेंगे बैच

Ranchi :  झारखंड के 24 डीएसपी को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली है. झारखंड पुलिस ने 24 नवप्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों के लिए 24 जुलाई को झारखंड मंत्रालय को पिपिंग सिरोमनी का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर सभी नए आईपीएस को बैच लगाएंगे.

जानें किन -किन आईपीएस को सीएम लगायेंगे बैच

6 आईपीएस को मिला 2017 बैच : सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय व विजय आशीष कुजूर.
12 आईपीएस को मिला 2019 बैच : दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह,
अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे व अनिमेष नैथानी.
6 आईपीएस को मिला 2020 का बैच : अजय कुमार, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली व पीतांबर सिंह खेरवार.
इसे भी पढ़ें – रोजगार">https://lagatar.in/government-is-fulfilling-the-promise-of-providing-employment-hemant-soren/">रोजगार

देने का वादा पूरा कर रही है सरकार : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp