Dhanbad : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 फरवरी को धनबाद आएंगे. वह शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्रउंड) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. धनबाद डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने आयोजकों को मुख्यमंत्री का बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर स्वागत करने, कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित रहने वालों व वापसी में हवाई अड्डे पर विदाई देने वाले व्यक्तियों की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा. डीसी ने कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग, वाहन पास, ट्रैफिक प्लान आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने भवन निर्माण विभाग को स्टेज, पंडाल आदि की जांच करने, अग्निशमन पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन वाहन की तैनाती का निर्देश दिया. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/big-relief-for-the-middle-class-of-the-country-in-the-budget-announcement-cma-subodh/">बजट
घोषणा में देश के मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत: सीएमए सुबोध
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment