Patna: इस साल बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत नीतीश सरकार अब इस कार्यकाल में नौकरी पाने वालों की सूची करने की तैयारी में है. इसके जरिये विपक्ष को रोजगार के मुद्दे पर जवाब देना चाहती है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही उन सभी लोगों की सूची सार्वजनिक करेगी जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी दी गई है. यह घोषणा चुनावी वर्ष में सरकार की बड़ी रणनीति मानी जा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि एक-एक लोगों की लिस्ट जारी होगी. सम्राट चौधरी ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 2020 से 2025 में जिनको भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में नौकरी मिली है उनको सीएम नीतीश बधाई देंगे और उनका लिस्ट जारी होगा. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी को शुभकामना संदेश भी देंगे और सरकार की तरफ से बधाई भी दी जाएगी. वहीं नीतीश सरकार का यह कदम विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और बेरोजगारी को लेकर चल रही बहस के बीच राज्य सरकार की पारदर्शिता दिखाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात
: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

नीतीश सरकार में नौकरी पाने वालों को सीएम देंगे बधाईः उपमुख्यमंत्री
