alt="" width="738" height="1600" /> सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी[/caption] वहीं, अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी फैसला किया है कि बढ़ते संक्रमण को देख वे सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक करेंगे. बैठक में संक्रमण से जुड़ी सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इसके बाद जनता के हित में सरकार उचित फैसला लेगी. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं. सरकार आपकी सुरक्षा हेतु सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है. आपदा प्राधिकार की कल (सोमवार) को प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फैसला लिया जाएगा. सीएम ने राज्यवासियों से अनुरोध है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. मास्क के बिना घरों से बाहर ना निकलें. घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-02-january-night-curfew-will-be-imposed-in-jharkhand-rims-and-sadar-on-alert/">शाम
की न्यूज डायरी।02 जनवरी।।झारखंड में लगेगा नाइट कर्फ्यू!।अलर्ट पर रिम्स व सदर। सोमवार से बच्चों को लगेगा टीका। पदमुक्त हुए पार्षद वेद प्रकाश।बिहार के अलावा कई वीडियो।।

Leave a Comment