में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, ममता ने छापामारी को लेकर मोदी को दी क्लीन चिट, इशारा अमित शाह की ओर!
सीएम से पहले डीजीपी ने की समीक्षा बैठक
डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिले के एसपी को दुर्गापूजा, दीपावली, छठ, चेहल्लुम व क्रिसमस के दौरान सतर्कता बरतने व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. बीते 14 सितंबर को डीजीपी ने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी व जिलों के एसएसपी/एसपी से अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा था. साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया. डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें अपराध नियंत्रण, संगठित आपराधिक गिरोह, हाल के दिनों में हुई बड़ी वारदात और नक्सल सहित 17 बिंदुओं पर समीक्षा की गयी थी.पूर्व में सीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया था निर्देश
बीते 22 मई को हेमंत सोरेन ने कहा था कि अवैध खनन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. डीसी-एसपी से कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों या माफिया के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें -चुनावों">https://lagatar.in/efforts-to-curb-black-money-in-elections-cec-writes-to-law-ministry-limit-on-donations-should-be-fixed/">चुनावोंमें काले धन पर रोक लगाने की कवायद, CEC ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखा, चंदे की सीमा तय हो… [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment