Ranchi/Chatra : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को चतरा और आसपास के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वे आज दोपहर में इटखोरी स्थित चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वे 220/132/33 के.वी ग्रिड (कुल 400 मेगावाट) क्षमता विद्युत सब स्टेशन चतरा (इटखोरी) एवं लातेहार-चतरा (इटखोरी) लाइन का उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन से इटखोरी, गिद्धौर, मयूरखंड, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुंदा, प्रतापपुर, बरही, सिमरिया जैसे प्रखंड को लाभ पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के12 बजे तक पहुंचने की बात की जा रही है. मुख्यमंत्री के साथ श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास मंत्री सत्यानंद भोगता, स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास के साथ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केके वर्मा एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 331 अंक टूटा, पावर ग्रिड टॉप गेनर
ग्रिड सब स्टेशन के अलावा 108 किलोमीटर ट्रांसमिशन का हुआ है निर्माण
चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन तथा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में 189.70 करोड़ रुपये की लागत आयी है. ग्रिड सब स्टेशन के अलावा 108 किलोमीटर ट्रांसमिशन का निर्माण किया गया है. पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियां जिला प्रशासन एवं ऊर्जा विभाग ने पूरी कर ली है. ग्रिड सब स्टेशन के समीप अस्थाई हेलीपैड तथा सभा मंच का भी निर्माण किया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : झरिया में जोरदार आवाज के बाद बना गोफ, इलाके में भय का माहौल
मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे
ग्रिड सब स्टेशन में उद्घाटन के शिलापट्ट का अनावरण करने के पश्चात मुख्यमंत्री ग्रिड के कंट्रोल रूम में जाकर विद्युत आपूर्ति का कंप्यूटराइज स्विचऑन कर देंगे. इसके साथ ही चतरा जिला में चोरकारी पावर ग्रिड सब स्टेशन से विद्युत की निर्बाध आपूर्ति शुरू हो जाएगी. ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ग्रिड के समीप ही बनाए गए. सभा मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया जाएगा.
विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. ग्रिड सब स्टेशन के उद्घाटन को लेकर पिछले एक सप्ताह से ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए ग्रिड के आसपास की सड़कों को भी मरम्मत कर दुरुस्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें –पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 25 तो डीजल 30 पैसा हुआ महंगा
[wpse_comments_template]