Ayodhya : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज अयोध्या पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 500 साल का इंतजार पूरा हुआ है. आज हर राम भक्त में उत्साह है. योगी आदित्यनाथ ने रामलला का अभिषेक कर दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या के लोगों को प्रयागराज संगम आने का निमंत्रण दिया.
#WATCH | Ayodhya: UP CM Yogi Adityanath says, “On an average, 1.5 to 2 lakh devotees are reaching Ayodhya every day… Before 2014, there was no electricity in Ayodhya. There was no cleanliness in Ayodhya… There was no airport in Ayodhya. But today Ayodhya has an international… pic.twitter.com/ytUiH44ZbD
— ANI (@ANI) January 11, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Hanumangarhi temple in Ayodhya pic.twitter.com/gQCekhcbu1
— ANI (@ANI) January 11, 2025
सीएम योगी ने कहा कि आज इस बात का एहसास हो रहा है कि रामभूमि के लिए चला आंदोलन आज वह सार्थक हो गया.पिछले चार साल में एक ध्येय के साथ मंदिर को भव्य रूप देकर हर दिन तीर्थ क्षेत्र काम कर रहा है. कहा कि राम मंदिर सभी तीर्थ स्थलों का केंद्र बनेगा.
हजारों वर्ष पहले लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान अयोध्या पहुंचे थे
सीएम योगी ने कहा, हजारों वर्ष पहले लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान अयोध्या पहुंचे थे. सीएम योगी ने कहा कि पहले अयोध्या में कोई एयरपोर्ट नहीं था, यहां 3-4 घंटे बिजली मिलती थी, राम की पेड़ी में सरयू का जल सड़ता रहता था. लेकिन अब यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है.
यहां की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण करा रही हैं. अब सरयू का जल अब सड़ता नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला को उनकी जमीन पर प्राण प्रतिष्ठा का काम किया. इसके बाद अब लाखों लोग अयोध्या प्रधार रहे हैं. हर दिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं.
अयोध्या जैसी ही सुविधा प्रयागराज में भी मुहैया कराई गयी है
सीएम योगी ने महाकुंभ की स्मरण करते हुए कहा, प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, अयोध्या जैसी ही सुविधा प्रयागराज में भी मुहैया कराई गयी है.योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. योगी ने श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने की अपील करते हुए कहा, एक बार संगम जाकर देखिए, वहां अयोध्या वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी. त्रिवेणी में स्नान कर आप भी पुण्य के भागीदार बनें.
योगी ने मकर संक्रांति और महाकुंभ के आयोजन की बधाई दी
सीएम ने कहा, सनातन धर्म का गौरव कैसे बढ़े, इसका एक मूर्त रूप महाकुंभ में आपको देखने को मिलेगा. योगी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 13 जनवरी से 26 फरवरी महाकुंभ के आयोजन की बधाई देते हुए श्रद्धालुओं से आग्रह है कि एक बार महाकुंभ आकर स्नान करिए. जान लें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.