Search

विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस के मौके CIP में CME का आयोजन, यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

Ranchi: विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कांके स्थित केंद्रीय मनोरोग संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए सेक्स थेरेपी पर सीएमई का आयोजन किया गया. सत्र का उद्घाटन सीआईपी निदेशक प्रो.बासुदेव दास ने किया. उन्होंने विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस के बारे में बात करते हुए कहा कि यौन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ये मनाया जाता है. उन्होंने इस वर्ष के विषय के बारे में भी उल्लेख किया. "चलो आनंद की बात करते हैं". समग्र यौन स्वास्थ्य और कल्याण में यौन आनंद की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने व्यक्तियों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर करने और इस विषय के बारे में कलंक को कम करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच विकासशील कौशल के महत्व पर जोर दिया. इसी पृष्ठभूमि में सीआईपी ने एक अलग साइकोसेक्सुअल क्लिनिक खोला है जो सीआईपी के बाह्य रोगी विभाग में प्रत्येक सप्ताह बुधवार को चलता है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-aman-and-vinit-in-shooting-uday-chaudhary/">जमशेदपुर

: उदय चौधरी को गोली मारने में अमन व विनित पर नामजद प्राथमिकी

मानव यौन प्रतिक्रिया चक्र पर भी जोर

सत्र के बाद डॉ. देयाशिनी लाहिरी ने व्याख्यान दिया. सेक्स थेरेपी की अपनी गहन प्रस्तुति में उन्होंने यौन सुख के आसपास के विभिन्न मिथकों और हमारे समाज में जागरूकता पैदा करने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने मानव यौन प्रतिक्रिया चक्र पर भी जोर दिया. यौन समस्याओं से संबंधित विकारों वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए व्यक्ति की संस्कृति के संदर्भ में चिकित्सीय तकनीकों के अनुप्रयोग पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-president-honored-teacher-shipra-mishra-dc-congratulated/">जमशेदपुर

: राष्ट्रपति ने शिक्षक शिप्रा मिश्रा को किया सम्मानित, डीसी ने दी बधाई

ये रहे शामिल

विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस पर चर्चा का समापन डॉ. स्वर्णाली बोस, नैदानिक मनोविज्ञान, सीआईपी के सहायक प्रोफेसर के व्यक्तव्य से हुआ. उन्होंने यौन स्वास्थ्य विशेषज्ञों को यौन स्वास्थ्य के संदर्भ मे सहज दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp