Search

CMIE Report : 10 माह के निचले पायदान पर पहुंची बेरोजगारी दर, जनवरी में 6.57 फीसदी रही

LagatarDesk :   भारत में बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट आयी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी CMIE ने एक रिपोर्ट  जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में देश में बेरोजगारी दर घटकर 6.57 फीसदी पर आ गयी. बेरोजगारी मार्च 2021 यानी 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गयी है.

शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कम बेरोजगारी

CMIE रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शहरी क्षेत्रों में जनवरी में बेरोजगारी दर 8.16 फीसदी रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 5.84 फीसदी पर आ गयी है. हालांकि इससे पहले दिसंबर में बेरोजगारी दर 7.91 फीसदी पर थी. वहीं शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 9.30 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.28 फीसदी रही थी. इसे भी पढ़े : 24">https://lagatar.in/172433-cases-of-corona-in-24-hours-6-8-percent-jump-in-new-cases-1008-people-died/">24

घंटे में कोरोना के 1,72,433 मामले, नये केसों में 6.8 फीसदी उछाल, 1008 लोगों की हुई मौत

कोरोना में लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने के कारण घटी बेरोजगारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार बढ़ने के पीछे की प्रमुख वजह कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रतिबंधों को हटाना है. आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी दर में कमी ग्रामीण इलाको में रोजगार की बेहतर स्थिति की वजह से भी देखने को मिली है. मालूम हो कि अभी भी देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रॉन का संकट मंडरा रहा है. हालांकि अब ओमिक्रॉन के मामलों में कमी आ रही है. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन से उबरने के बाद भारत में बेरोजगारी में और गिरावट आयेगी. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  

हरियाणा में 23.4 प्रतिशत रहा बेरोजगारी दर

जनवरी में सबसे कम बेरोजगारी तेलंगाना में देखने को मिली. जबकि सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में रही. तेलंगाना में बेरोजगारी दर 0.7 प्रतिशत रहा. वहीं हरियाणा 23.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ इस सूची में सबसे ऊपर रहा. इसे भी पढ़े : सासाराम">https://lagatar.in/sasaram-the-police-officer-who-went-to-raid-was-shot-by-criminals-referred-to-varanasi-for-treatment/">सासाराम

: छापेमारी करने गये थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

हरियाणा के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

तेलंगाना के बाद गुजरात में बेरोजगारी दर 1.2 फीसदी रही. वहीं मेघालय में 1.5 फीसदी  और ओडिशा में 1.8 प्रतिशत की बेरोजगारी दर रही. वहीं हरियाणा के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी राजस्थान में देखने को मिली. यहां बेरोजगारी दर 18.9 प्रतिशत रही. इसे भी पढ़े : सासाराम">https://lagatar.in/after-three-days-of-rally-the-stock-market-fell-sensex-fell-by-70-points-nifty-slipped-below-18-thousand/">सासाराम

: छापेमारी करने गये थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए वाराणसी रेफर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp