पर Alert रहेगा रिम्स का इमरजेंसी विभाग, तैनात रहेंगे 50% डॉक्टर और नर्स
सदर अस्पताल में अब और बेहतर तरीके से होगा नवजात शिशुओं का इलाज- छवि रंजन
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सीएमपीडीआई के द्वारा दिए गए चार नए बेबी वार्मर से इलाज का व्यवस्था और बेहतर होगा. एसएनसीयू में बेबी वार्मर का संख्या 16 हो गया है. जन्म लेने के बाद गंभीर नवजात बच्चों का यहां बेहतर तरीके से इलाज किया जाएगा. [caption id="attachment_43027" align="aligncenter" width="1280"]alt="Lagatar" width="1280" height="594" /> बेबी वार्मर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे रांची डीसी छवि रंजन[/caption] इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/growing-corona-case-medical-students-danced-in-rang-de-rims-programme/42208/">कोरोना
के बढ़ते केस के बीच ‘रंग दे रिम्स’ में थिरकते नजर आए मेडिकल के छात्र
एसएनसीयू में कम पड़ रहा था बेबी वार्मर का संख्या
सिविल सर्जन रांची डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने कहा कि एसएनसीयू-5 में NHM की ओर से 12 बेबी वार्मर दिया गया था. अस्पताल के एसएनसीयू में और बेबी वार्मर की जरूरत थी. सीएमपीडीआई की ओर से सीएसआर फंड से दिया गया बेबी वार्मर नवजात बच्चों के इलाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. बेबी वार्मर की संख्या कम पड़ रही थी, जिसे सीएमपीडीआई ने पूरा किया है.सदर अस्पताल में रांची के विभिन्न जगहों से पहुंचती हैं प्रसूता
सदर अस्पताल में अत्याधुनिक व्यवस्था होने के कारण रांची के विभिन्न क्षेत्र से प्रसूति महिलाएं प्रसव के लिए पहुंचती हैं. प्रसव के बाद नवजात बच्चों के कम वजन अथवा बीमार होने पर एसएनसीयू की जरूरत पड़ती है. https://lagatar.in/3-convicted-poppy-smugglers-10-to-10-jail-fined-1-1-lakh/42985/https://lagatar.in/cwc-cricket-league-england-reached-number-1-team-india-slipped-below-pakistan/42998/
https://lagatar.in/by-3-pm-55-percent-in-bengal-and-47-percent-voting-in-assam-claimed-bjp-leader-mamta-banerjee-called-and-asked-for-help-in-winning/42940/
Leave a Comment