Ranchi : सामाजिक दायित्व के तहत सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर ( महाराष्ट्र) द्वारा भगवानपुर ग्राम के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं को 75 साइकिल दी गयी. इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (पर्यावरण), विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) सीता राम लोमरोर ने 45 छात्रों को लड़कों वाली साइकिलें तथा 30 छात्राओं को लड़कियों वाली साइकिलें दी. मौके पर कहा कि सीएसआर की इस पहल से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने वाली की समस्याओं से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी. सीएमपीडीआई विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसे भी पढ़ें – रामदयाल">https://lagatar.in/ramdayal-munda-challenge-trophy-bandhgari-fc-and-arshit-club-ranchi-won-their-matches/">रामदयाल
मुंडा चैलेंज ट्रॉफी : बांधगाड़ी एफसी और अर्षित क्लब रांची ने अपने मुकाबले जीते [wpse_comments_template]
सीएमपीडीआई का प्रयास, विद्यार्थियों को दी 75 साइकिलें

Leave a Comment