Ranchi : प्रशासनिक क्षमता विकास पर संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को कहा है कि राज्य को बेहतर दिशा देने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इसके लिए हमें गांवों को मजबूत करना होगा. ऐसा करके ही राज्य मजबूत होगा. सभी पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को विकास की राह में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने पर काम करें. मुख्यमंत्री शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय के सभागार में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन, वर्ष 2020 में नियुक्त झारखंड प्रशासनिक सेवा के सभी पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shopkeepers-of-sakchi-market-were-made-aware-about-the-ban-on-single-use-plastic/">जमशेदपुर
: साकची बाजार के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बहुल राज्य है. हमें इस राज्य की अलग-अलग भौगोलिक वातावरण तथा भाषा, संस्कृति के अनुसार, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है. ऐसे में जरूरी है कि सभी पदाधिकारी यहां की स्थानीय भाषा की जानकारी रखें. भाषा की जानकारी के अभाव में बिचौलिया हावी न हों इसका ख्याल रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के साथ आप बाबू साहब वाला रिश्ता ना रखें. मंत्री आलमगीर आलम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कोरोना संक्रमण काल के दौरान वर्ष 2020 में नियुक्त इन सभी पदाधिकारियों द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर इनके कार्यशैली की सराहना की. मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने प्रखंड एवं कार्यक्षेत्र में ही मजदूर तथा जरूरतमंदों को रोजगार देना सुनिश्चित करें. राज्य से मजदूरों का पलायन न हो इसका ख्याल रखें. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jagannathpur-rath-yatra-cctv-and-drone-cameras-will-be-monitored/">रांची:
जगन्नाथपुर रथयात्रा, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि आप सभी पर ईश्वर का वरदान है कि आप जन सेवा के कार्यों के लिए नियुक्त हुए हैं. अपने पद का उपयोग कर दूसरे को परेशान कतई न करें. आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहें. आप ऐसा काम करें कि भविष्य में आम जनता से आपकी तारीफ सुनकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-order-sent-to-flower-shopkeepers-as-cisf-officer-attempt-to-cheat-on-the-pretext-of-online-payment/">धनबाद
: CISF अफसर बन फूल दुकानदारों को भेजा ऑर्डर, ऑनलाइन पेमेंट के बहाने ठगी का प्रयास इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (डुमरी प्रखंड) एकता वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी (गुड़ाबांधा प्रखंड) स्मिता नगेशिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बरही प्रखंड) क्रिस्टीना रिचा इंदवार, कार्यपालक दंडाधिकारी (गढ़वा) अशोक कुमार भारती ने अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के समय परिस्थितियों के बावजूद आम जनता को जागरुक करते हुए किए गए विकास कार्य, अनुभव एवं सुझाव से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. [wpse_comments_template]
सीएम की अफसरों को नसीहत, जनता के साथ ना रखें बाबू साहब वाला रिश्ता

Leave a Comment