Search

सीएम की बड़ी घोषणाः सरकार ला रही है नई होल्डिंग टैक्स नीति, सचिवालय भवन, मंत्री, विधायक आवास बनाकर कराएंगे गृह प्रवेश

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार नई होल्डिंग टैक्स नीति लेकर जल्द आ रही है. इसके तहत पहले 250 वर्ग फीट तक के आवास पर टैक्स की छूट मिलती थी, अब यह छूट 350 वर्ग फीट तक के आवास पर दिया जाएगा. सरकार के इस कदम से 85000 परिवारों को सीधा फायदा होगा. इसी तरह हमारी सरकार जल्द ही 100 यूनिट बिजली खपत करने वालों को फ्री में बिजली देने का काम शुरू करेगी. इसे भी पढ़ें- सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदन

में CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर

सचिवालय, मंत्री, विधायक आवास जल्द

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इसी सरकार में हम विधायक आवास बनाएंगे और गृह प्रवेश भी कराएंगे. सचिवालय की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसे देख कर ऐसा लगता है कि हम लोग कलेक्ट्रेट में बैठे हैं. यह वह जगह होता है जहां नीति नियम बनाये जाते हैं. नीति निर्धारित करने का ऑफिस होता है. विपक्ष ने अपने सत्ता में कभी भी इस और ध्यान नहीं दिया. सीएम ने कहा, क्या कानून और नियम हम पेड़ के नीचे बनाएंगे. हमारी सरकार ने सचिवालय भवन बनाने का काम शुरू कर दिया है. बहुत जल्द इस राज्य को नया सचिवालय, मंत्री और विधायक आवास बना कर देंगे. इसी सरकार में हम गृहप्रवेश भी कराएंगे. इसे भी पढ़ें-2014">https://lagatar.in/in-2014-hemant-met-the-martyrs-wife-as-cm-promised-a-job-and-a-petrol-pump-which-has-not-been-received-till-date-lambodar-mahto/">2014

में सीएम रहते हेमंत शहीद जवान की पत्नी से मिले थे, नौकरी व पेट्रोल पंप देने का वादा किया, जो आज तक नहीं मिला : लंबोदर महतो
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मरांग गोमके पारदेशीय योजना की बात की. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलता था. लेकिन अब हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि अनुसूचित जाति, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के बच्चों को भी विदेशों में उच्च शिक्षा देने के लिए पूरा खर्च उठाएगी. इसी तरह राज्य में जल्द ही प्राइवेट स्कूलों के समतुल्य 12 जिलों में इंग्लिश स्कूल खोला जाना है. आने वाले सेशन में यहां पढ़ाई शुरू हो, सरकार की यह कोशिश रहेगी. स्किल यूनिवर्सिटी भी जल्द मूर्त रूप लेगा. बच्चों को शिक्षा लेने में आर्थिक रूप से परेशानी ना हो, इसलिए हमारी सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp