Search

सदन में CM का समापन भाषण, बोले- झारखंड की दुर्दशा का कारण शिक्षा की कमी

Ranchi: सीएम के अभिभाषण के साथ ही झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. सीएम ने अपने अभिभाषण में कहा कि झारखंड की दुर्दशा का कारण शिक्षा की कमी है. सीएम ने कहा कि जिनके लिए आदिवासी विभाग और मंत्रालय हैं उनकी कार्यपालिका, विधायिका में भगीदारी ही नही है. पूर्वती सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी डबल, कभी ट्रिपल तो कभी लंगड़ी सरकार आयी. राज्य पर छाये काले बादल अब छंट रहे हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना काल मे हमारी सरकार सो नही रही थी कार्य योजना बना रही थी. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सरकार आपके द्वार के जरिये हम वहां तक पहुंचे जहां पहले कभी सरकार नहीं पहुंची थी. राज्य में भाषा संस्कृति को जीवित रखने के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक लाया गया है. सीएम ने आगे कहा कि खनन क्षेत्र में अगर मेडिकल कैंप लगाया जाये तो 90 फीसदी लोग बीमार मिलेंगे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-december-dimple-yadav-corona-positive-sita-soren-protested/">शाम

की न्यूज डायरी।22 दिसंबर। डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव।सीता सोरेन ने दिया धरना। जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक पास। बिल गेट्स ने दी चेतावनी।बिहार के अलावा कई वीडियो।

बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट

सीएम के भाषण के बीच बीजेपी विधायक हंगामा करते हुए सदन से बाहर निकल गए. हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि 2014 से राज्य में सांप्रदायिकता की आग में जलने लगी. गठबंधन की सरकार में फिर शांति का वातावरण बहाल हुआ है. सीएम ने कहा कि हमने एंटी मॉब लिंचिंग विधेयक सदन में लाया. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का हमने बहुत शांति और धैर्य से मुकाबला किया. राज्य में समस्याओं का अंबार है. सीएम ने कहा कि मैं राज्यवासियों से अपील करता हूं आप धैर्य से रहें. आपकी समस्या समाधान होने लायक होगी तो सरकार जरूर करेगी. सरकार क्षमता के अनुरूप राज्य के सभी वर्गों के लोगों को पेंशन दे रही है. राज्य के 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों को पेंशन दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि 29 दिसंबर के बाद राज्य में दिव्यांगों को चिन्हित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया है कि उन्हें रात में 12 बजे व्हाट्सएप्प से जानकारी मिली कि एक दिव्यांग दंपति का सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया और रात के एक बजे दिव्यांग का सर्टिफिकेट बना.

सीएम ने बीजेपी विधायकों को दी चेतावनी

सीएम ने बीजेपी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि `जो-जो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नही जाएगा वो दोबारा इस सदन में नहीं आएगा.` सीएम ने कहा कि जल, जंगल, जमीन में राज्य के लोगों की आत्मा है. समय- समय पर जमीन अधिग्रहण के कानून बने लेकिन उन्हें प्रभावी नही बनाया गया. सीएम ने आगे कहा कि ये सरकार सबको साथ लेकर चलना चाहती है. पहले माटी का कर्ज अदा करने का फर्ज है. पिछड़े वर्गों को अधिकार देने के लिए सरकार कटिबद्ध है. सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लंबे समय तक विपक्ष के साथियों को वनवास काटना पड़ेगा. कृषि विभाग में जेपीएससी का जो रिजल्ट आया है. किस कैटेगरी को जेपीएससी ने पूरा भर दिया है।.अपना कोटा पूरा करने के बाद एसटी, एससी, ओबीसी अभ्यर्थियों ने जनरल कोटा में भी अपनी जगह बनाई. ये बीजेपी को नहीं दिखता है. विपक्ष के नेता ऐसे मुद्दों पर हाथ डाल रहे हैं जहां उनका ही जलना तय है. सीएम ने कहा कि जब दलित, ओबीसी, एसटी, एससी के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं तो मनुवादी सोच वाले लोगों के पेट में दर्द उठ रहा है. इन्हें नहीं सुहाता कि एससी, एसटी, ओबीसी के बच्चे BDO, CO, IAS, IPS बने. सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में कुल 53 मिनट भाषण दिया. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-10-lakh-cheated-by-a-woman-on-pretext-bmw-and-lottery-25-lakhs-case-registered/">रांची:

BMW व 25 लाख की लॉटरी का झांसा दे महिला से 10 लाख की साइबर ठगी, मामला दर्ज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp