Search

सीएम का बधाई संदेश BDO के ड्राइवर को नहीं बल्कि महागामा SDO को लेकर आना चाहिए था-  दीपिका

Ranchi :  कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दीपावली का बधाई संदेश और मिठाई महागामा एसडीओ को लेकर आना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे एक जनप्रतिनिधि का अपमान हुआ है. विधायक दीपिका ने जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने के सरकारी अधिकारियों के रवैये पर भी चिंता व्यक्त की है. कांग्रेस विधायक ने यह बात मंगलवार को लगातार">http://lagatar.in">लगातार

संवाददाता से बातचीत में कही है.

दीपिका ने कहा, ड्राइवर के हाथों मिठाई मिलना जनप्रतिनिधि का ही नहीं बल्कि जनता का भी अपमान

दरअसल, मामला दीपिका पांडेय सिंह के सोशल मीडिया में चल रहे उनके उस बयान से जुड़ा है, जो उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम संदेश में जारी किया था. उन्होंने कहा था कि महागामा बीडीओ के ड्राइवर द्वारा उन्हें उनका संदेश और मिठाई पहुंचाया गया. इस पर उन्हें काफी अपमान हुआ. नाराजगी जताते हुए दीपिका ने कहा कि एक महिला होने के नाते तो उन्हें पहले से ही अपमान सहने की आदत है. लेकिन आज एक जनप्रतिनिधि का अपमान हुआ है. यह पूरे क्षेत्र की जनता का अपमान है. उनका मुख्यमंत्री से निवेदन है कि समय रहते वे अपनी साख को बचाएं. साथ ही जिस तरह से प्रशासनिक पदाधिकारियों की मनमानी चल रही है. और जिस तरह से अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ पेश आ रहे हैं, उसपर लगाम लगाने का काम करें. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-nov-how-much-employment-will-you-get-in-recruitment-year-hc-on-lawyers-arrest/">शाम

की न्यूज डायरी।09 नवंबर। नियुक्ति वर्ष में कितना रोजगार मिलेगा। वकील की गिरफ्तारी पर HC। 10 कैदी कर रहे छठ। राफेल का जिन्न फिर निकला।कोवैक्सीन को ब्रिटेन में मान्यता। बिहार के अलावा कई खबरें।

हमेशा बयानों से सुर्खियों में बनी रहती हैं दीपिका पांडेय सिंह

ऐसा नहीं है कि दीपिका पांडेय सिंह का अधिकारियों को लेकर यह कोई नया बयान है. वह अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस साल अप्रैल माह में दीपिका ने एक निलंबित पुलिस अधिकारी पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था. फिर जुलाई माह में उन्होंने कोयला के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता है या जान-बूझ कर किसी के इशारे पर इन अवैध कोयला लदे ट्रकों की निकासी कराई जा रही है. खुद विधायक ने संज्ञान लेकर जानकारी दी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्या यह पुलिस को निर्देश है कि वह विधायकों की न सुनें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp