Search

CM का निर्देश: जिला एवं प्रखंड स्तर के अस्पतालों में बनेगा शिशु वार्ड, सभी में CCU

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी जिला एवं प्रखंड स्तर के अस्पतालों में अलग से शिशु वार्ड तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. सभी अस्पतालों में चिल्ड्रेन केयर यूनिट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अपने आवासीय कार्यालय से रविवार को वेबिनार के जरिए देश और राज्य के विभिन्न अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ संवाद कर सीएम ने यह बात कहीं. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर आने वाली मुश्किलों और चुनौतियों के संबंध में विचार-विमर्श किया. साथ ही चुनौतियों से निपटने की तैयारी कैसी होनी चाहिए, इस संबंध में अपने सुझाव भी दिए.

इसे भी पढ़ें - संक्रमण">https://lagatar.in/children-passing-through-mental-stress-due-to-losing-family-in-second-wave-of-infection-do-not-take-cbse-12th-exam-hemant-soren/68626/">संक्रमण

की दूसरी लहर में परिजनों को खोने से बच्चे मानसिक तनाव से गुजर रहे, नहीं हो CBSE 12वीं परीक्षा: हेमंत सोरेन

स्वास्थ्य संसाधनों को पहले ही चुस्त-दुरुस्त करना जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए आप सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का सुझाव लेना बहुत ही आवश्यक है. सभी के अनुभव, सहयोग और सुझाव से संक्रमण के पहले लहर से राज्य सरकार ने निपटने का काम किया था. परंतु अचानक संक्रमण की दूसरी लहर और खतरनाक रूप से हम सभी के बीच आ खड़ी हुई. वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर आने की भी संभावना है. तीसरी लहर ज्यादा आक्रमक न हो, इसके लिए जरूरी है कि पहले से ही तमाम स्वास्थ्य संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त किया जाए.

राज्य सरकार सामाजिक जागरूकता के साथ आगे बढ़ रही है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश पारंपारिक रहन-सहन एवं ट्रेडिशनल कल्चर के लिए जाना जाता है. वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में कोरोना संक्रमण के उपचार और वैक्सीनेशन को लेकर तमाम भ्रातियां हैं. राज्य सरकार सामाजिक जागरूकता के साथ आगे बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अंदर 24 जिले हैं. जिसमें 23 जिले अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर क्षेत्र से जुड़े हैं. राज्य सरकार ने इंटर स्टेट मूवमेंट को रोकने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर प्रयास से राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मृत्यु के आंकड़ों को किसी भी प्रकार से छिपाने का कार्य नहीं किया है. बल्कि सही-सही आंकड़े जारी किये हैं, ताकि हमारा राज्य सही दिशा की ओर आगे बढ़ सके. राज्य सरकार का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण से किस तरह निपटें की स्थिति नियंत्रण में हो सके, यही कारण है कि आप सभी विशेषज्ञों के साथ वेबिनार का आयोजन आज किया गया है. ताकि तीसरी लहर आने से पहले आप लोगों के महत्वपूर्ण सुझाव और सहयोग से हम अपनी कार्य योजना तैयार कर सकें.

इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम दिए अपने सुझाव और किये अनुभव साझा

वेबिनार के जरिए Dr.Roderico WR India, Dr. Ashok Deorari, HOD Pediatrics, AIIMS, Dr.Neelam Mohan, Director of Pediatrics Medanta New Delhi, Dr.Pradeep, Epidemiology NIMHAS ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से हेमंत सोरेन के समक्ष अपने सुझाव और अनुभव साझा किये. सभी विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर से बच्चों के बचाव और बेहतर उपचार से संबंधित जानकारियां रखी. मुख्यमंत्री ने इन सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके सुझाव और अनुभव कोरोना संक्रमण से निपटने में महत्वपूर्ण हैं. आपके सुझाव के अनुरुप ही राज्य सरकार आगे की तैयारी और कार्य योजना बनाएगी. इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल रांची के डॉक्टर राजेश ने धन्यवाद संबोधन दिया. रिम्स एवं अन्य अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं शिशु रोग विशेषज्ञ इस वेबिनार में उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -बिहार:">https://lagatar.in/bihar-bigger-fraud-in-corona-antigen-kit-testing/68585/">बिहार:

कोरोना एंटीजन किट टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, लीपापोती का खेल शुरू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp