alt="" width="750" height="536" /> इसे भी पढ़ें – आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा
की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी
विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, अपर मुख्य सचिव एल खिंग्याते, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे.जिओ टैगिंग सुनिश्चित करें, महिला कॉलेज के निर्माण को गति दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से सरकार की सभी योजनाओ पर नियंत्रण जरूरी है. अब पौधा लगाने से सभी छोटे बड़े कार्यों से संबंधित फोटोग्राफ और जिओ टैगिंग सुनिश्चित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड निर्गत करने की योजना है, ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. अधिकारी स्टूडेंट्स के लिए बन रहे हॉस्टल के निर्माण कार्य की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं. जिओ टैग करने को प्राथमिकता दें. संक्रमण के दौरान स्कूल बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. पढ़ाई में एक बड़ा गैप बन गया है, उस गैप को पाटने की जरूरत है. निर्मित हो रहे महिला महाविद्यालय को जल्द पूरा करने के साथ वर्तमान में संचालित महिला महाविद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य करें.पथ निर्माण की गुणवत्ता पर हो काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास और पथ निर्माण विभाग को पथों के निर्माण को लेकर समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखें. खराब हो चुकी सड़कों के जीर्णोद्धार पर कार्य कार्य होना चाहिए. शहर के कुछ क्षेत्रों को सुरक्षित जोन घोषित करने की योजना पर कार्य करें. खराब हो चुके सीसीटीवी को दुरुस्त करने का कार्य विभाग करे.सौर ऊर्जा की दिशा में कार्य करने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा की दिशा में भी कार्य शुरू करें. सिंचाई के क्षेत्र में छोटे पैमाने पर इसका उपयोग हो रहा है. अब माइनर इरिगेशन पर भी विभाग ध्यान केंद्रित करे. इसे भी पढ़ें – मंगलवार">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-present-the-paperless-budget-at-11-am-on-tuesday/">मंगलवारसुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण पेश करेंगी पेपरलेस बजट [wpse_comments_template]

Leave a Comment