Ranchi: राज्य में जब-जब आपदा प्रबंधन की बैठक होती है, लोगों में सबसे ज्यादा रुचि इस बात को लेकर हो जाती है कि ई-पास के लिए सरकार का क्या निर्देश है. लेकिन ई-पास को ही लेकर आपदा विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री का मीडिया सेल कन्फ्यूज हो जाता है. बैठक खत्म होते ही आपदा विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता की. उनके कार्यालय की तरफ से भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जारी प्रेस विज्ञप्ति में साफ तौर से बन्ना गुप्ता के कार्यालय की तरफ से लिखा गया कि जिले के बाहर जाने के लिए अब किसी पास की जरूरत नहीं है. बिना पास के ही राज्य के एक जिले से दूसरा जिला में जाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – भारत में फाइजर, मॉडर्ना जैसे विदेशी टीकों का रास्ता साफ, डीसीजीआई ने उठाया ये बड़ा कदम
मुख्यमंत्री मीडिया सेल से प्रेस रिलीज हुई लीक
आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सबसे ज्यादा सटीक सीएम के मीडिया सेल के प्रेस विज्ञप्ति को माना जाता है. बैठक खत्म होते ही मुख्यमंत्री सचिवालय रांची, विज्ञप्ति संख्या-305/2021, 1 जून 2021. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. उस विज्ञप्ति में भी लिखा था कि ‘अंतर जिला और जिले के अंदर ( बस सेवा पर रोक जारी रहेगी) अब ई-पास की अनिवार्यता खत्म.’ लेकिन बैठक में शामिल अधिकारियों का कहना था कि जिले के बाहर जाने के लिए ई-पास की जरूरत होगी. बाद में दोबारा से सीएम मीडिया सेल की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी.
इस विज्ञप्ति की भी संख्या-305/2021 ही थी. इस बार इसमें लिखा था कि ‘जिले के अंदर ई-पास की अनिवार्यता खत्म, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट निजी वाहन से आने-जाने के लिए ई-पास अनिवार्य होगा, बस सेवा पर रोक जारी रहेगी.’ हालांकि आईपीआरडी और सीएम के मीडिया ग्रुप में सुधरी हुई प्रेस विज्ञप्ति डाली गयी. ऐसे में सवाल उठता है कि आईपीआरडी ने जो गलत प्रेस विज्ञप्ति बनायी. उसे किसने और क्यों वायरल किया. साथ ही क्या मंत्री बन्ना गुप्ता आपदा बैठक में शामिल थे, उन्हें क्या यह नहीं पता था कि ई-पास की जरूरत जिले से बाहर जाने के लिए है या नहीं.
इसे भी पढ़ें –तनाव, झड़प, प्रतिबंध व शहादत के बाद भी चीन से आयात रिकॉर्ड स्तर पर कैसे पहुंच गया!