Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू की माता विमला देवी का सोमवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रही थीं. दोपहर बाद उनकी अंतिम यात्रा पैतृक निवास शिवपुरी से निकाली गयी. शाम 4 बजे बाद हरमू मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मुक्तिधाम पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के समय सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. अभिषेक प्रसाद पिंटू की माता विमला देवी के निधन पर कई नेताओं, परिजनों समेत गणमान्य लोगों ने शोक जताया है. इससे पहले हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, झामुमो नेता अभिषेक प्रसाद की माताजी आदरणीय विमला देवी जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
मेरे प्रेस सलाहकार और झामुमो नेता श्री अभिषेक प्रसाद जी की माताजी आदरणीय श्रीमती विमला देवी जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/LT3DTg9loZ
">https://t.co/LT3DTg9loZ">pic.twitter.com/LT3DTg9loZ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April">https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1650441424360574978?ref_src=twsrc%5Etfw">April
24, 2023
alt="" width="1024" height="742" />
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-criminals-set-fire-to-land-dealers-two-cars-documents-burnt-to-ashes/">हजारीबाग
: जमीन कारोबारी की दो कारों में अपराधियों ने लगायी आग, दस्तावेज जलकर राख [wpse_comments_template]
: जमीन कारोबारी की दो कारों में अपराधियों ने लगायी आग, दस्तावेज जलकर राख [wpse_comments_template]
Leave a Comment