Ranchi: सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक के पास हुई. सोमवार की शाम सीएनजी ऑटो में आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि आग लगने की इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-jsca-committee-and-late-amitabh-chaudharys-family-face-to-face-son-sent-legal-notice-to-secretary/">रांची
: JSCA कमिटी और दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजन आमने- सामने, बेटे ने सचिव को भेजा लीगल नोटिस [wpse_comments_template]
रांची में बीच सड़क पर सीएनजी ऑटो में लगी आग

Leave a Comment