Search

सीओ डीएम की भी नहीं सुनते हैंः तेजस्वी यादव

Patna: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था तो कभी भ्रष्टाचार तो कभी स्वास्थ्य को लेकर नीतीश सरकार को घेरते रहती है. इसी क्रम में सदन में तेजस्वी ने कहा कि सीओ किसी अधिकारी की नहीं सुनते हैं. वे सीएम आवास के हैंडल होते हैं. कहा कि 2008 से अब तक दाखिल खारिज जमाबंदी सहित कुल एक करोड़ वाद दायर किए गए जिसमें से 55 लाख वाद को रिजेक्ट कर दिया गया. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अभी भी रिश्वत नहीं देने के कारण दो लाख वाद कई जिलों में लंबित हैं. कहा कि सीओ इतने आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं कि डीएम की भी नहीं सुनते हैं. कहा कि, सीओ सुनेंगे भी क्यों उनका ट्रांसफर पोस्टिंग तो सीधे सीएम आवास से होता है. इस दौरान तेजस्वी ने सभी अंचालाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो यही सारे अधिकारी बैठकर नहीं बल्कि खड़े होकर काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि रामसूरत राय मंत्री थे, आलोक मेहता मंत्री रहे, दिलीप जायसवाल मंत्री रहे, इन लोगों ने जितना ट्रांसफर पोस्टिंग किया सभी को सीएम आवास से रोक दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि इसका मतलब एक सीएम का ही कार्यालय इमानदार है. बाकी सब मंत्री और विभाग बेइमान हैं. कहा कि बिना रिश्वत लिए सीओ ऑफिस में कोई काम नहीं होता है. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp