Ranchi : झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से चार करोड़ गबन करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय रांची के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन को सीआइडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें – क्या प्राइवेट कंपनी है TVNL? इस्तीफा देकर PF, ग्रैच्युटी उठाने वाले की दोबारा नियुक्ति की तैयारी
संदीप पर अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने का है आरोप
संदीप सेन पर आरोप है कि इन्होंने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा के तत्कालीन मैनेजर सुनील कुमार सतपति और कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ षड्यंत्र रचा और संजय कुमार डालमिया नाम के शख्स को लाभ पहुंचाया.
वहीं संदीप सेन ने संजय को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के ऑफिशियल अकाउंट से अनऑफिशियली राशि का ट्रांजैकशन कर लिया. इसके साथ ही संजय डालमिया के पहले से चल रहे 12 ऋण खातों को अनऑफिशियली बेद भी कर दिया. जिससे बैंक को कुल 4.13 करोड़ की हानि हुई है.
संदीप सेन के खिलाफ सक्षम प्राधिकार की ओर से मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति का आदेश दिया जा चुका है. साथ ही मौखिक दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्दी ही इस केस में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा.
संजय डालमिया पर 36 करोड़ राशि गबन का है आरोप
कारोबारी संजय डालमिया पर 32, 0174500 की राशि झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से गबन का आरोप है. साथ ही आरोपी संजय पर सरायकेला थाना कांड संख्या- 119/2019 में भी प्राथमिकी अभियुक्त होने के साथ-साथ 41,430000 की राशि के झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से ही गबन का आरोप है.
इस तरह से दो कांडों में प्राथमिकी अभियुक्त होने के साथ-साथ संजय कुमार डालमिया पर कुल 36 करोड़ 1604500 की राशि के गबन किये जाने का आरोप है. सीआइडी अभियुक्त संजय कुमार डालमिया को अक्टूबर में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में मसीही समुदाय की मांग … सरकार में एक मंत्री हमारे समूह से हो …