कोवाली लैंपस की जमीन पर अतिक्रमण की पोटका सीओ ने वरीय अधिकारियों को भेजी झूठी रिपोर्ट?

Jamshedpur : पोटका अंचल अन्तर्गत कोवाली लैंपस की जमीन पर हुए अतिक्रमण के मामले में लोकायुक्त के जांच के निर्देश के बाद इस मामले में पोटका अंचल अधिकारी की ओर से केवल कागजों पर ही अतिक्रमण हटाने की जांच रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगा है. अतिक्रमण हटाए जाने की रिपोर्ट को वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया. शिकायतकर्ता दिनेश महतो की ओर से लोकायुक्त को भेजे गए फोटोग्राफ्स में पूर्व की तरह ही जमीन पर अभी भी अतिक्रमण है. शिकायतकर्ता दिनेश महतो ने लोकायुक्त से इस मामले की वरीय अधिकारियों से जांच कराने तथा इस मामले की कागजों पर रिपोर्ट तैयार करने वाले अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी पर करवाई करने कि मांग की.
Leave a Comment