Search

कोवाली लैंपस की जमीन पर अतिक्रमण की पोटका सीओ ने वरीय अधिकारियों को भेजी झूठी रिपोर्ट?

Jamshedpur : पोटका अंचल अन्तर्गत कोवाली लैंपस की जमीन पर हुए अतिक्रमण के मामले में लोकायुक्त के जांच के निर्देश के बाद इस मामले में पोटका अंचल अधिकारी की ओर से केवल कागजों पर ही अतिक्रमण हटाने की जांच रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगा है. अतिक्रमण हटाए जाने की रिपोर्ट को वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया. शिकायतकर्ता दिनेश महतो की ओर से लोकायुक्त को भेजे गए फोटोग्राफ्स में पूर्व की तरह ही जमीन पर अभी भी अतिक्रमण है. शिकायतकर्ता दिनेश महतो ने लोकायुक्त से इस मामले की वरीय अधिकारियों से जांच कराने तथा इस मामले की कागजों पर रिपोर्ट तैयार करने वाले अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी पर करवाई करने कि मांग की.

पांच माह पहले लोकायुक्त से की गई थी शिकायत

ज्ञातव्य हो कि कोवली लैंपस की जमीन पर घर बने होने तथा बाकी सरकारी जमीन पर छाई एवं ईंट गिराकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत झारखंड लोकायुक्त से पांच माह पहले की गई थी, जिसके बाद पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने तथा रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था. लोकायुक्त के निर्देश के बाद उपायुक्त ने डीआरडीए निदेशक को जांच करने का निर्देश दिया. डीआरडीए निदेशक ने इस मामले में अपर उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी. अपर उपायुक्त ने पोटका सीओ से रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद पोटका सीओ ने अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. लेकिन इन लोगों ने बगैर अतिक्रमण हटाए ही उसके हटा दिए जाने की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp