Search

हरिहरगंज में अवैध बालू डंपिंग पर सीओ ने की कार्रवाई

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया पंचायत में सीओ ने अवैध रूप से रखे बालू को जब्त किया. कुलहिया पंचायत सचिवालय परिसर में अवैध रूप से बालू डंपिंग का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी. बताया जाता है कि कुलहिया में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पहुंचे पदाधिकारियों ने पंचायत सचिवालय परिसर में पंद्रह ट्रेलर बालू देखा. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं        

अधिक कीमत में बेच दिया जाता है

उन्हें बताया गया कि बालू माफिया द्वारा बालू कहीं से उठा कर यहां पर डंपिंग किया जाता है. फिर बिहार सीमा से सटे होने के कारण इसे अधिक कीमत में बेच दिया जाता है. इस मामले में सीओ बासुदेव राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सीओ बासुदेव राय ने बताया कि करीब 1150 सीएफटी बालू को जब्त करते हुए हरिहरगंज पुलिस को देखरेख के लिए कहा गया है. वहीं राजस्व कर्मचारी दीपक पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए तीन दिन पूर्व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया था. उस वक्त बालू नहीं था. दो दिनों में यहां बालू डंप कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/high-speed-4g-mobile-towers-to-be-installed-in-2g-3g-connectivity-villages-of-jharkhand/">झारखंड

के 2G, 3G कनेक्टिविटी वाले गांवों में लगेंगे हाई स्पीड 4G मोबाइल टावर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp