Search

लॉकडाउन के उल्लंघन में कोचिंग संस्थान और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान सील

Hazaribagh: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप दुनियाभर में है. लिहाजा इसकी जद में आये देश अपने अपने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरत रहे हैं. इसी क्रम झारखंड सरकार ने भी 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 8 दिनों का आंशिक लॉकडाउन किया गया है. जिसके बाद से कुछ व्यवसाइयों ने इसका उल्लंघन करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला जिले के बरही में प्रकाश में आया है. जहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान तथा एक कोचिंग संस्थान में प्रशासन ने छापेमारी कर सील कर दिया.

दरअसल हजारीबाग रोड स्थित बरही के साइंस अकादमी कोचिंग संस्थान में ऑनलाइन के नाम पर कुछ बच्चों को जमा कर उनकी पढ़ाई ऑफलाइन हो रही थी. वहीं बरही के तिलैया रोड में प्रीति इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से संचालित एक दुकान लॉकडाउन का उल्लंघन में पकड़े गये. जिसके बाद बरही सीओ अरिविंद देव सिंह टोप्पो तथा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कारवाई कर दोनों को सील कर दिया.

कोरोना का कहर झारखंड में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. आए दिन कोरोना की वजह से कई लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं. ऐसे मे सरकार द्वारा उठाए गए एहतियातन कदम को लापरवाही से ले रहे है. अगर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं तो आनवाले दिन और भी लाचारी भरे हो सकते हैं. ऐसे में जरूरत है लोग सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत जारी किए गए आदेशों का पालन करें. जिससे आप भी सुरक्षित हो सकें और दूसरों को भी सुरक्षा मिल सके. इससे पहले कि समय हाथ से निकल जाए, शासन प्रशासन के साथ लोगों को भी अपना सहयोग लॉकडाउन में देना होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp