Sasaram : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य की सरकारों ने नये गाइडलाइन जारी किये हैं. ऐसे में बिहार में भी नीतीश सरकार ने स्कूल और कोचिंग को बंद रखने का निर्देश जारी किया. इस देश से गुस्साये छात्रों ने सोमवार को सासाराम में जमकर बवाल किया. इसके विरोध में सोमवार को सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा और गौरक्षणी बाजार रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. वहां पहुंचे सैकड़ों की छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उग्र छात्र कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुस गया. और वहां बने यात्री शेड में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें –जानिये, मधुपुर में खुद नामांकन कर क्यों दूसरे के लिए वोट मांग रहे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार
छात्रों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
छात्रों का विरोध देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन छात्र इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें नगर थानाध्यक्ष नारायण सिंह सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये. साथ ही कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी है. बिगड़ती स्थिकी को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को लगाया गया. जिसके बाद स्थिती नियंत्रण में हो सका. पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े ताकि उन्हें नियंत्रित किया जा सके. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है.
सिर्फ कोचिंग संस्थान ही क्यों बंद किये गये – छात्र
दूसरी ओर हंगामा कर रहे छात्रों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच तमाम तरह की गतिविधियां चालू हैं. लेकिन सिर्फ कोचिंग संस्थान और शिक्षण संस्थानों को ही बंद कर दिया गया है. वहीं छात्रों के हंगामे की वजह से सासाराम का मुख्य चौराहा घंटों जाम रहा. जिससे लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.
https://english.lagatar.in/data-of-53-crore-facebook-users-leaked-more-than-60-lakh-people-of-india-included-in-the-list/45585/