Ranchi : झारखंड के कोयला कारोबारी संगठित आपराधिक गिरोह के निशाने पर हैं. आये दिन कोयला कारोबार से जुड़े लोगों की हत्याएं हो रही है या फिर उनसे लेवी की मांग की जा रही है. लेवी का पैसा नहीं देने पर कोयला कारोबारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. इन अपराधियों के निशाने पर सबसे अधिक कोल परियोजना और रेलवे साइडिंग से जुड़े कोयला कारोबारी हैं. (पढ़ें, रांची : बाबूलाल की संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा ने बुलाई बैठक)
रेलवे साइडिंग और कोल परियोजना से जुड़े कारोबारी निशाने पर
रेलवे साइडिंग और कोल परियोजना से जुड़े कारोबारी सबसे अधिक संगठित आपराधिक गिरोह के निशाने पर हैं. पिछले कुछ महीनों की बात करें तो कोयला कारोबार से जुड़े लोगों से लेवी वसूली की कई घटनाएं सामने आयी है. लेवी नहीं देने पर कई लोगों की गोली मारकर हत्या भी कर दी गयी. इसके अलावा अलग-अलग आपराधिक संगठनों ने वर्चस्व बनाने के लिए गोलीबारी की घटनाओं को भी अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
कोयलांचल में ये प्रमुख आपराधिक गिरोह हैं सक्रिय
- अमन साहू गिरोह : रांची, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग.
- अमन सिंह गिरोह : धनबाद, बोकारो.
- अमन श्रीवास्तव गिरोह: रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार.
- प्रिंस खान: धनबाद.
- विकास तिवारी गिरोह : रामगढ़ और हजारीबाग.
- सुजीत सिन्हा गिरोह : लातेहार और पलामू.
जनवरी से अबतक इन कोयला कारोबारियों को बनाया निशाना
23 जनवरी 2023 : रामगढ़ जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कोयला कारोबारी गज्जू साहू की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
22 जनवरी 2023 : धनबाद के कतरास में अपराधियों ने कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
15 मार्च 2023 : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा बहादुरपुर निवासी कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी.
09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
14 जून 2023 : धनबाद के झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र स्थित चासनाला साउथ कॉलोनी में कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
07 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में अपराधियों ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को उसके ऑफिस के गेट पर गोली मार दी थी.
09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी गयी थी.
12 अगस्त 2023 : लातेहार के बालूमाथ में कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू को अपराधियों ने गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, प्रियंका बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी,भाजपा सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया
Leave a Reply