Search

अपराधियों की गोली से घायल बीजेपी नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की इलाज के दौरान मौत

Saurav Singh/Ashish Tagore Ranchi/Latehar : अपराधियों की गोली से घायल बीजेपी नेता सह कोयला कारोबारी राजेन्द्र साहू की इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई.लातेहार जिले के बालूमाथ में बीते 12 अगस्त को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. छाती, बांह और जांघ में राजेंद्र साहू को गोली लगी थी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर स्थिति में राजेन्द्र साहू को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

सड़क पर उतरे राजेंद्र के समर्थक, स्‍कॉर्पियो फूंका

राजेंद्र साहू की मौत की खबर सुनते ही समर्थक उग्र हो गए. सोमवार की सुबह सड़क पर उतर कर सैकड़ों समर्थकों ने रोड को जाम कर दिया साथ ही बालूमाथ स्थित पचपेड़ी के संतोष उरांव के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को आग हवाले कर दिया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-12.gif"

alt="" width="1172" height="678" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-11.gif"

alt="" width="1172" height="678" />

क्या है मामला

घटना लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला में हुई थी. राजेंद्र साहू अपने दफ्तर से घर तेली टोला लौट रहे थे. उनका दफ्तर पुराना कस्तूरबा विद्यालय के पास है. रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और उन पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो अपराधी फरार हो गये.

रविवार को बंद रहा बालूमाथ

घटना के विरोध में रविवार को बालूमाथ बंद रहा. बंद का आमलोगों ने भी समर्थन किया. बालूमाथ की सभी दुकानें बंद रही. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

अपराधी अमन साहू के गिरोह के निशाने पर थे राजेंद्र साहू

जेल में बंद अपराधी अमन साहू ने मयंक सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया था. बीते दिनों अमन साहू को लातेहार पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान उसने कई अहम खुलासा किया था. अमन साहू ने कहा था, कि राजेंद्र साहू, विकास कुमार तिवारी, रंजीत गुप्ता, अब्दुला अंसारी, लवलेश्वर महतो, सुमित चटर्जी, विकास तिवारी, मनोज यादव, आरकेटीसी कंपनी और ऋत्विक कंपनी के अधिकारी उसके निशाने पर है.

दो साल पहले भी राजेंद्र साहू पर हुई थी गोलीबारी

राजेंद्र साहू पर साल 2021 में भी गोलीबारी हुई थी. अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चेन्नई राधा कंपनी के क्रशर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें क्रशर के एक कर्मी संदीप कुमार गुप्ता और लोडर ऑपरेटर पप्पू केसरी को गोली लग गई थी. राजेंद्र साहू चेन्नई राधा कंपनी जो मगध कोलियरी से कोयला उठाव कर क्रशर करने का कार्य करती है, उसके संचालक हैं. राजेंद्र से पूर्व में भी रंगदारी मांगी गई थी. उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसकी सूचना साहू ने पुलिस को दी थी.

चतरा लोकसभा से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं राजेंद्र

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू चतरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा जिलेभर में सामाजिक कार्यों में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp