Search

कोल इंडिया के कर्मजारियों को  इस साल 72,500 रुपये का बोनस, दुर्गा पूजा से पहले होगा भुगतान

 NewDellhi : केंद्रीय कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड) के करीब ढाई लाख कर्मचारियों को इस साल 72,500 रुपये का बोनस मिलेगा. बोनस का भुगतान  दुर्गा पूजा से पहले होगा.  इससे कोल इंडिया में काम करने वाले दो लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों को लाभ होगा. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल 68,500 रुपये का बोनस दिया था.  कोल इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार उनके हर नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारी को 72,500 रुपये का प्रदर्शन प्रोत्साहन मिलेगा. जान लें कि कोयला खान में काम करने वाले कर्मचारी इसी प्रोत्साहन को बोनस कहते हैं.  यह बोनस सिर्फ कर्मचारियों को मिलेगा, अधिकारियों को नहीं. बोनस की घोषणा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए है. कंपनी सूत्रों के अनुसार इस राशि का भुगतान 11 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले किया जायेगा.  इस साल कल सात अक्तूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है जबकि दशहरा आगामी 15 अक्टूबर को है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-the-press-conference-farmers-are-being-crushed-under-the-jeep/">

 राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, देश में लोकतंत्र की जगह तानाशाही ने ले ली है

 सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों को भी लाभ

कोल इंडिया ने जानकारी दी है कि कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि (SCCL) के गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर मिलेगा. खबर है कि  यह फैसला सोमवार को हुई सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों तथा कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में लिया गया. इसे भी पढ़ें :  तालिबानी">https://lagatar.in/taliban-leader-anas-haqqani-visits-the-tomb-of-mahmud-ghaznavi-who-attacked-india-17-times/">तालिबानी

नेता अनस हक्कानी भारत पर 17 बार हमला करने वाले महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा, ट्वीट कर बताया भी

पिछले साल दिया गया था 68,500 रुपये का बोनस

बता दें कि पिछले साल कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों को 68,500 रुपये का बोनस दिया था, उससे पहले साल 2019 में 64,700 रुपये का भुगतान हुआ था.  वर्ष 2018 में यह 60,500 रुपये था जबकि 2017 में 57,000 रुपये था। वर्ष 2011 में कंपनी ने अपने कर्मजारियों को महज 17,000 रुपये का बोनस मुहैया कराया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp