Search

टाटा - कांड्रा मार्ग पर कोयला लदा हाईवा पलटा, चालक और खलासी फरार

Saraikela / Kandra : टाटा - कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा के पास रविवार सुबह एक कोयला लदा हाईवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. दुर्घटना के बाद बीच सड़क पर पूरा कोयला बिखर गया और कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sister-called-home-student-killed-before-arriving/121244/">चक्रधरपुर

: बहन को फोन कर घर बुलाया, पहुंचने के पहले छात्रा ने जान दे दी

ऑटो को ओवरटेक करने में डिवाइडर पर चढ़ गया हाईवा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवा ओवरलोड था और उसकी गति भी काफी तेज थी. पिंडराबेड़ा के समीप एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और उसका पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया. हादसे में चालक घायल हो गया, उसके हाथों में चोट लगी. लेकिन पुलिस पहुंचने के पहले ही चालक और खलासी दोनों मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर आवागमन सामान्य किया. हाईवा चांडिल रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर आधुनिक पावर प्लांट कांड्रा आ रहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp