थानाप्रभारी के बयान पर केस दर्ज
अवैध कोयला लोड ट्रकों को पुलिस पाथरडीह थाना ले गई. दो ट्रक चालकों ने कोई पेपर प्रस्तुत नहीं किया. चालक ने अवैध कोयला लोडिंग की बात भी स्वीकार कर ली. इसके बाद थाना थाना प्रभारी के बयान पर ट्रक चालक और मालिक अनिल यादव, सिराज खान व एक अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. दोनों चालकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दो ट्रकों में 30-30 टन व एक में 31 टन अवैध कोयला लोड था. मांगने पर चालक कोई पेपर नहीं दिखा सके. इसके बाद चालकों व ट्रक मालिकों पर माइनिंग एक्ट का उल्लंघन कर राजस्व की चोरी का मामला दर्ज किया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285647&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : रामनवमी पर पुख्ता सुरक्षा, झरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]

Leave a Comment