Dhanbad: सरकार एक तरफ निजीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है तो दूसरी ओर मजदूर यूनियन भी विरोध पर उतर रही है. शनिवार को निरसा के कोल माइंस वर्कर्स यूनियन ने सख्त तेवर अपनाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ईसीएल के मुगमा एरिया में कोल माइंस वर्कर्स यूनियन श्यामपुर B कोलियरी ब्रांच द्वारा श्यामपुर कोलियरी में प्रदर्शन किया गया. यूनियन ने सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा में लगा जनता दरबार, सुनी गईं लोगों की समस्याएं, 11 आवेदन आए
प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले का जमकर विरोध किया. वर्कर्स यूनियन के नेता उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ है. केंद्र सरकार द्वारा हर वस्तु या उद्योग धंधे से जुड़े संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है.
देखें वीडियो-
लोगों को किया जागरूक
कहा कि यह प्रदर्शन कॉरपोरेट शक्तियों को रोकने व पराजित करने के लिए है. साथ ही बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए भी किया जा रहा है. प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि केंद्र सरकार को अगर अभी नहीं रोका गया तो भविष्य में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- CUJ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भाजपा को नहीं दें वोट
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में पड़ोसी राज्य में चुनाव होना है. हमलोगों का यह प्रयास होगा कि भाजपा को एक भी वोट ना मिले. साथ ही कहा कि 15 मार्च को होनेवाली बंदी को यूनियन का पूरा सहयोग रहेगा. इसलिए सभी एकजुट होकर काम करें.
इसे भी पढ़ें- सुपौल: परिवार के पांच लोगों का शव घर में फंदे से लटका मिला,