Ranchi : केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज शुक्रवार को कांके स्थित रिनपास के समीप 200 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी. अस्पताल कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त होगा. इसका उद्देश्य झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में रांची के सांसद एवं रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, पूर्व सांसद सुनील सिंह, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, कोयला मंत्री के निजी सचिव बक्की कार्तिकेयन, अतिरिक्त निजी सचिव ए वेंकटेश्वर रेड्डी, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम. प्रसाद, CCL के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, CMPDIL के सीएमडी मनोज कुमार, CCL के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दूहन, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार और श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Kisahn-reddy.jpg">![]()
class="aligncenter wp-image-999369 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Kisahn-reddy.jpg" alt="" width="600" height="400" />
अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा
मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि झारखंड और पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा. केंद्र सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मंत्री ने हॉस्पिटल की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया. कहा कि अस्पताल के पूर्ण हो जाने पर इसका उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कराने का प्रयास करेंगे.
हॉस्पिटल की विशेषताएं
- क्षमता: 200 बिस्तर.
- स्थान: रिनपास के समीप, कांके, रांची.
- परियोजना लागत: ₹300 करोड़ (निर्माण, उपकरण और फर्निशिंग).
- परियोजना अवधि: निर्माण कार्य जून 2025 से प्रारंभ होकर दो वर्षों में पूरा होगा.
- संचालन और प्रबंधन: डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान (BAVP), एक गैर-लाभकारी संगठन.
- परियोजना समर्थन अवधि: 6 वर्षों तक CCL द्वारा वित्तीय सहायता (VGF) प्रदान की जाएगी.
- भूमि का क्षेत्रफल: 5.5 एकड़, जो झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है.
मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारतीय कोयला खान संस्थान (IICM) का दौरा किया
मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारतीय कोयला खान संस्थान (IICM) का दौरा किया. युवा प्रबंधन प्रशिक्षुओं और ज्योति कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिला प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके योगदान को मान्यता देना आवश्यक है कार्यक्रम को कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव कोयला, विस्मिता तेज, कोल इंडिया के चेयरमैन, पीएम प्रसाद ने भी संबोधित किया. श्री रेड्डी ने इस अवसर पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
Leave a Comment