Ranchi : खबर है कि रांची की कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी ने टीपीसी से जुड़े भीखन गंझू और उसके लोगों को कोयला ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग का काम सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक 44 हजार टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी अभिषेक श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति को मिला है.
कोयला ढुलाई के लिए हाइवा मालिक को दिया जा रहा है 80 से 90 रूपया प्रति टन
सूचना के मुताबिक कोयला अशोका परियोजना से निकलना है. राजधर साइडिंग पर रैक लोडिंग किया जाना है. कोयला की ढुलाई के लिए अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा हाइवा मालिक को 80 से 90 रूपया/ टन देने की बात कही जा रही है, इसके बावजूद भी हाइवा मालिक कोयला ढोने को तैयार नहीं हो रहा है.
कोलकाता की कंपनी को मिला है काम
44 हजार टन कोयला की ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का काम कोलकाता की एक कंपनी को मिला है. उसने रांची की कंपनी को काम दे दिया. और रांची की कंपनी ने भीखन गंझू और उसके लोगों को. कोयला अशोका परियोजना से निकलना है. राजधर साइडिंग पर रैक लोडिंग किया जाना है. भीखन गंझू पिपरवार का रहने वाला है. यह सार्वजनिक बात है कि वह टीपीसी से जुड़ा सख्स है. भीखन गंझू का नाम पहले भी कई मामलों में आया है. भीखन गंझू एनआईए के रडार पर कांड संख्या आरसी 05/2019 और आरसी 06/2018 में की तलाश है.