Search

रिम्स टू के मुद्दे पर गठबंधन के नेता खेल रहे फिक्स्ड मैच : प्रतुल

 Ranchi :  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रिम्स टू के मुद्दे पर गठबंधन के नेता फिक्स्ड मैच खेल रहे हैं.  रिम्स टू के भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर सरकार अपने सहयोगी दल कांग्रेस के दो अग्रणी नेताओं से विरोधाभासी बयान दिलवाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.  यह पूरे तरीके से फिक्स्ड मैच है.

 

बाबूलाल के आंदोलन से भयभीत है हेमंत सरकार

 

 प्रतुल ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने नगड़ी में रिम्स टू बनाने के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की तो सरकार आदिवासियों के आक्रोश के कारण बैकफुट पर आ गयी. बुरे तरीके से फंसी सरकार अब कांग्रेस के दो अग्रणी नेताओं से विरोधाभाषी बयान दिलवाकर कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रही है. 

 

 कृषि योग्य जमीन पर रिम्स टू का निर्माण नहीं होगा

 

प्रतुल ने कहा कि किसी भी सूरत में आदिवासियों की कृषि भूमि पर रिम्स टू का निर्माण नहीं होगा.  राज्य सरकार लाठी के बल पर अगर वहां से आदिवासियों को बेदखल करने की कोशिश करेगी तो भाजपा इसका कड़ा प्रतिकार करेगी. भाजपा इस बात के लिए संकल्पित है कि आदिवासियों की खेती योग्य जमीन पर रिम्स टू का निर्माण नहीं होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp