Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सारंडा जंगल में कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत 11 से ज्यादा नक्सलियों का ढेर होना लाल आतंक के विरुद्ध बड़ी सफलता है.
मरांडी ने अभियान में शामिल जवानों की साहस, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की. कहा कि इस अभियान में शामिल सभी जवानों ने अदम्य साहस, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है. आगे कहा कि केंद्र सरकार पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है.

Leave a Comment