की राजनीति में शह और मात का खेल जारी, शिवसेना का पत्र डिप्टी स्पीकर को, शिंदे गुट के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/light-rain-may-occur-in-ranchi-till-evening-there-is-a-possibility-of-rain-with-thunder-in-other-districts/">रांची
में शाम तक हो सकती है हल्की बारिश, अन्य जिलों में गर्जन के साथ वर्षा की संभावना
जिस सांप ने बच्चे को डंसा था वो काफी जहरीला था
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सनाउल मुस्तफा ने बताया कि यह काफी चौंकाने वाली खबर है. बच्चे को डंसने के बाद जिस सांप की मौत हुई, वह सांप बेहद खतरनाक और जहरीला था. सिर्फ ‘एंटी स्नैक वेनम’ इंजेक्शन ही है, जो विषैले सांप के जहर को मारने की क्षमता रखता है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को जब सांप ने डंसा तो परिजन उसका इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां तुरंत ही बच्चे का इलाज शुरू किया गया और बच्चे की जान बच गयी. इसमें कोई दैवी शक्ति नहीं है. वहीं जंतु विज्ञान के प्रोफेसर मानते हैं कि करोड़ों में ऐसा केस देखने को मिलता है. कोबरा सांप किसी को काट ले और खुद उसकी मौत हो जाये. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-shooting-of-a-jap-9-jawan-returning-home-from-duty/">साहिबगंज: ड्यूटी से घर लौट रहे जैप-9 के जवान की गोली मारकर हत्या
कुछ लोग विज्ञान का चमत्कार बता रहे
बता दें कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुमार का चार साल का पुत्र अनुज कुमार अपने मामा के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा खजुरी टोला में आया था. जहां शाम में खेलने के दौरान की खेत की तरफ से आए कोबरा सांप ने बच्चे को पैर में डंस लिया. इसके चंद मिनट बाद कोबरा की मौत हो गयी. साथ में खेल रहे बच्चों ने अनुज के परिजन को घटना के बारे में बतायी. जब परिजन वहां पहुंचे तो सांप मरा हुआ था. परिजन सांप और बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सांप और बच्चे की तस्वीर खूब वायरल कर रही हैं. कुछ लोग बच्चों में दैवी शक्ति बता रहे हैं तो कुछ लोग विज्ञान का चमत्कार बता रहे हैं. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-station-in-charge-accused-of-demanding-a-bribe-of-60-thousand-rupees-in-lieu-of-leaving-the-car-the-sp-ordered-an-inquiry/">बोकारो: थाना प्रभारी पर कार छोड़ने के एवज में 60 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप,एसपी ने दिये जांच के आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment