Search

बिहार में आई बाढ़ में बस्तियों में घुस रहा कोबरा, लोगों की बढ़ी परेशानी

Gopalganj: बिहार में आई बाढ़ से लोग सिर्फ घर में पानी घुसने से ही परेशान नहीं हैं, बल्कि सांपों से भी परेशान हैं. बिल में पानी घुसने की वजह से जहरीले सांप भोजन की तलाश में बस्तियों में पहुंच रहे हैं. इससे सांप के काटने से लोगों की मौत भी हो रही है.

वाइपर और करैत निकल रहा है

देखा जाय तो गोपालगंज से लेकर पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के इलाकों में सांपों की संख्या बढ़ गई है. इन इलाकों में रसल्स वाइपर, स्पेक्टिल कोबरा और कॉमन करैत प्रजातियों के विषैले सांपों से लोगों का सामना हो रहा है. कहीं अजगर भी निकल रहा है. वहीं केवल गोपालगंज जिले में पंद्रह दिनों में सांप काटने से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस दौरान सांप की चपेट में आने से कई लोगों का अस्पतालों में इलाज भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-e-rupi-payment-will-be-completely-secure/122101/">पीएम

मोदी ने e-RUPI किया लॉन्च, पेमेंट होगा पूरी तरह से सुरक्षित

बिग फॉर ग्रुप में शामिल हैं तीनों सांप

बताया जाता है कि उत्तर बिहार में पायी जाने वाली सांप की ये तीनों प्रजातियां जहरीले सांप के लिहाज से बिग फॉर ग्रुप में शामिल हैं. वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ का कहना है कि बिग फॉर ग्रुप में शामिल सांप खुद अपना बिल नहीं बनाते हैं. ये चूहे, खरगोश और सियार के बिल या मांद में रहते हैं. बारिश और बाढ़ में बिल में पानी घुस जाने के बाद ये भोजन की तलाश में बाहर निकलते हैं. ऐसे समय में लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्यो

ओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp