Lagatar Desk
कोबरा पोस्ट (Cobra Post) एक समय का जाना-माना इंवेस्टीगेटिव पत्रकारिता करने वाला संस्थान. सत्ता को हिलाकर रख देने वाला मीडिया संस्थान. इस संस्थान के एक पोस्टर ने हंगामा खड़ा कर रखा है. पोस्टर में लिखा है- 41 हजार करोड़ का फ्रॉड. इस पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि तीन दिन बाद 30 अक्टूबर को बड़ा धमाका होने वाला है.
कोबरा पोस्ट के पोस्टर के मुताबिक इसके एडिटर अनिरूद्ध बहल,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भुषण, वरिष्ठ पत्रकार पारंजय गुहा ठाकुरता, अभिनंदन सेखरी, उषिनोर मजूमदार व अन्य एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. प्रेस कांफ्रेंस 30 अक्टूबर को दिल्ली प्रेस क्लब में होगी.
कोबरा पोस्ट के पोस्टर के मुताबिक 30 अक्टूबर को 41 हजार करोड़ के घपले का पर्दाफाश किया जायेगा. पोस्टर में लिखा है- कैसे कारपोरेट के साथ मिलाकर 28,874 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया. कैसे डॉड्गी ट्रांसजैक्शन के जरिये 1.5 बिलियन डॉलर रुपये लिया गया.
कोबरा पोस्ट ने एक पोस्टर जारी कर इस प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी दी है. जिसके बाद से सत्ता और कारपोरेट के बीच हलचल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि यह खुलासा कारपोरेट को बड़ा झटका दे सकता है. पहले से बदनाम भारत के कुछ कारपोरेट घरानों के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है.
इसके अलावा कारपोरेट को सत्ता की गांठ व परतें खुल सकती है. सामने बिहार विधानसभा चुनाव है. अगर आम लोगों को जोड़ने वाला भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ तो इसके बड़े असर चुनाव परिणाम पर दिखेंगे. हालांकि हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराया जाना बंद ही हो गया है. लेकिन सत्ता को इससे डर जरुर लगता है. देखना यह है कि 30 अक्टूबर को देश के सामने कौन सा सच सामने आता है.

Leave a Comment