Search

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 45-घाटशिला (अ ज जा) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

 

रवि कुमार ने बताया कि यह आचार संहिता केवल घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वेबकास्टिंग की जाएगी. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे, जिन पर भी सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी.

 

उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है. इसके बाद घाटशिला क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

 

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp