Search

2 मिनट वाली मैगी समेत कॉफी, चॉकलेट, मसाले और दूध पाउडर फिर होंगे महंगे

Lagatar Desk :  सबकी परेशानी एक बार फिर से बढ़ने वाली है. सस्ते में फटाफट कुछ खा लेने वाला खाना एक बार फिर से महंगे होने वाले हैं. इसमें दो मिनट वाली मैगी से लेकर कॉफी, चॉकलेट, मसाले, दूध पाउडर जैसे रोजमर्रा के खाद्यान्न शामिल हैं. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी नेस्ले (Nestle) ने यह संदेश दिया है कि वह अपने सामनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक, कच्चे सामानों के मूल्य में वृद्धि के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखेगी कि महंगा होने की वजह से उसकी बिक्री में कमी ना हो. इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कीमतों में बड़ी वृद्धि नहीं होगी. गौर करने वाली बात यह है कि एफएमसीजी कंपनियां दाम बढ़ाने के लिए तब मजबूर हो रही है, जब वह पिछले कुछ सालों से दाम बढ़ाने के बदले उत्पादों का वजन व साइज कम करती रही है. अब यह काम करना संभव नहीं रहा, इस कारण दाम बढ़ाना ही एक रास्ता बचा है. जानकारी के मुताबिक, भारत में नेस्ले मैगी, कॉफी, पनीर मसाला, चिकन मसाला, ओट्स, किटकैट, मंच, मिल्की बार जैसे चॉकलेट, दूध पाउडर, घी, सॉस, आइसक्रीम, आटा, कॉर्नफ्लेक्स और बच्चों के खाने के उत्पाद बनाती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp