Search

दिल्ली में बढ़ी ठंड, पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, बूंदा-बांदी की संभावना

LagatarDesk :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है. अगले दो से तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार कम है. सोमवार को दिल्ली का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में आ रही गिरावट

येलो अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है. यानी मौसम खराब हो सकता है. इलाके के लोग सावधान रहें.  मौसम विभाग  के डायरेक्टर जनरल RK Jenamani ने कहा कि 24  या 25 दिसंबर को बूंदा-बांदी की संभावना है.  मौसम विभाग ने कहा कि  उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. https://twitter.com/ANI/status/1472755074866683905

15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंगलवार को चलेगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक,  दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज दिनभर सर्द हवाएं चलेगी. वहीं मंगलवार तक उत्तरपश्चिमी भारत के मैदानी इलाके में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. जिससे ठंड और बढ़ जायेगा. इसे भी पढ़े : पुलिस">https://lagatar.in/the-police-officers-got-approval-of-asp-macp-benefits/">पुलिस

पदाधिकारियों को ASP/MACP लाभ की मिली स्वीकृति,जानें किन्हें मिलेगा लाभ

21 दिसंबर के बाद सर्दी से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंगलवार की रात तक शीतलहर चलेगी. जिसके कारण तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा कम रहेगा. 21 दिसंबर के बाद पश्चिम से चलने वाली हवाओं की रफ्तार कम होगी. जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इसे भी पढ़े : पुलिस">https://lagatar.in/the-police-officers-got-approval-of-asp-macp-benefits/">पुलिस

पदाधिकारियों को ASP/MACP लाभ की मिली स्वीकृति,जानें किन्हें मिलेगा लाभ

उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में छाए रहेंगे घने कोहरे

शीतलहर कम होने के बाद यानी 22 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.  इसका असर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भी रहेगा. राजधानी को सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं से राहत मिलेगी. लेकिन धुंध और बादल छाए रहेंगे. इसे भी पढ़े : गुमला:">https://lagatar.in/gumla-murder-of-youth-with-sharp-weapon-in-raidih-road-block-villagers-in-protest/">गुमला:

रायडीह में धारदार हथियार से युवक की हत्या, विरोध में ग्रामीणों का सड़क जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp