Search

ठंड ने झारखंड को कहा अलविदा, हो गया गर्मी का आगाज

Ranchi: ठंड ने झारखंड को अलविदा कह दिया है. अब गर्मी का आगाज हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक बढ़ चुका है. दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक बढ़ा चुका है. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/hcs-instructions-keep-cctv-of-pandara-op-sukhdev-nagar-jagannathpur-angada-namkum-and-deoghar-police-stations-safe-from-4-17-october-government-reached-supreme-court/">HC

का निर्देश- पंडरा OP, सुखदेव नगर, जगन्नाथपुर, अनग़डा, नामकुम व देवघर थाना का 4-17 अक्टूबर का CCTV सुरक्षित रखें, सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रांची का न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं मंगलवार और बुधवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.

रांची में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस

पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. चाईबासा और जमशेदपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक अधिक है. दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इसे भी पढ़ें –आईफा">https://lagatar.in/missing-ladies-and-stree-2-won-the-iifa-2025-award-got-the-most-nominations/">आईफा

अवॉर्ड्स 2025 में ‘लापता लेडीज’ और ‘स्त्री 2’ ने मारी बाजी, मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp