Ranchi: झारखंड में तापमान तेजी से गिरता जा रहा है. जिस तरह के हालात हैं, उससे कड़ाके की ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. राज्य में सर्द हवा के कारण हर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ चुका है. रविवार को पलामू सबसे सर्द रहा. डाल्टनगंज का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पूरे सूबे में सबसे कम है. यह सामान्य न्यूनतम से करीब 4 डिग्री नीचे चला आया है. यहां शीत लहर चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं. इसके लिए लोगों को सचेत रहना होगा.
इसे भी पढ़ें-ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत, खाली पड़े घर से बरामद हुआ शव
ठंड और कनकनी बढ़ती जा रही है
राज्य के अन्य शहरों में भी ठंड और कनकनी बढ़ गया है. सुबह में बाहर निकलने वाले लोगों के हाथ पैर ठंड से सुन्न होते जा रहे हैं. बोकारो का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 6.2 डिग्री कम है. रांची का न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर, चाईबासा, गिरिडीह और संथाल समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कड़ाके की सर्दी है.
राज्य के उत्तरी हिस्सों में धुंध के भी असर हैं. इससे लोगों को ठंड की चुभन का एहसास हो रहा है. राजधानी रांची में रविवार को दिनभर अच्छी धूप मिलने के बावजूद सर्दी से राहत नहीं मिली. यहां सर्द हवाओं की रफ्तार काफी तेज रही. हवा की तेज गति के कारण गुनगुनी धूप भी राहत नहीं दे सकी. घर के अंदर जाते ही लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें-पुलिस दमन के सहारे ठंडी नहीं होगी आंदोलनों की आग
बर्फीली हवाओं का कहर जारी रहेगा
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 दिसंबर तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. इस दौरान देश के उत्तरी भागों से आने वाली बर्फीली हवाओं का आना जारी रहेगा. तापमान में कमी आ सकती है. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान अपने औसत से नीचे रहने के आसार हैं. रांची में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है.
शहर के पांच जिलों का न्यूनतम तापमान
जिला न्यूनतम तापमान
रांची – 7.5 डिग्री
जमशेदपुर – 8.9 डिग्री
डाल्टनगंज – 5.9 डिग्री
बोकारो – 6.1 डिग्री
चाईबासा – 7.0 डिग्री
इसे भी पढ़ें-कैसे रखें ठंड में बच्चों की सेहत और त्वचा का ख्याल