Search

सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी, रिम्स ओपीडी में 25 फीसदी तक बढ़े मरीज, देखें तस्वीरें

Ranchi: झारखंड के तापमान में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

गिरावट दर्ज की जा रही है. 24 घंटे के अंदर तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. सर्द हवाओं में तेजी ने कनकनी बढ़ा दी है. सर्दी का सितम ऐसा की सूरज ढलते ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. बढ़ती ठंड ने लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान "रिम्स" में मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. ठंड के कारण सांस संबंधी बीमारी ब्रोंकाइटिस (दमा), ब्रेन स्ट्रोक (खून की नली का फटना), ब्रेन इंफेक्शन (खून की नली का जाम हो जाना) और सर्दी खांसी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है. [caption id="attachment_205602" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/2-31.jpg"

alt="" width="1600" height="738" /> बेघरों के लिए सड़क किनारे स्थित दुकान बने आशियाना, किसी तरह कड़कड़ाती ठंड में गुजर रही रात[/caption]

ओपीडी में जांच और जरूरत पड़ने पर इंडोर में भर्ती हो रहे हैं मरीज

रिम्स के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ बिंदे कुमार ने कहा कि बढ़ती ठंड में अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. सर्दी-खांसी, स्ट्रोक के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कई ऐसे मामले भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें लोगों को सांस संबंधी समस्या है. फिलहाल उन्हें ओपीडी में जांच के बाद जरूरत पड़ने पर इंडोर में भर्ती कर आगे का इलाज किया जा रहा है. [caption id="attachment_205607" align="aligncenter" width="1164"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/3-24.jpg"

alt="" width="1164" height="873" /> कचरा जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते लोग[/caption]

ठंड से बच्चों के गले और फेफड़े हो रहे संक्रमित

वहीं रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर अभिषेक रंजन ने कहा कि बच्चों की सांस की नली में इन्फेक्शन और LRTI (लोअर रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इंफेक्शन) फेफड़े में संक्रमण की समस्या से ग्रसित बच्चे इस ठंड में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे मामलों में 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़ें-सदन">https://lagatar.in/house-proceedings-adjourned-till-11-am-on-tuesday-supplementary-budget-of-2926-crores-passed/">सदन

की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास

कहीं अलाव की व्यवस्था तो कहीं कचड़ा जला कर ठंड से बच रहे लोग

कड़ाके की ठंड में कहीं अलाव की व्यवस्था की गई है, तो कहीं कचरा जला कर लोग ठंड से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी रिक्शा चालकों को हो रही है. सर्द रात में किसी तरह रिक्शे को अपना आशियाना बना कर कंबल के सहारे ठंड काटने की कोशिश कर रहे हैं. शहर के कांटाटोली चौक, डांगराटोली, लालपुर, बहुबाजार, सिरमटोली, स्टेशन रोड, डोरंडा चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड और चुटिया में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें-आमरण">https://lagatar.in/the-condition-of-jpsc-candidate-sitting-on-fast-unto-death-is-critical-colleagues-admitted-to-sadar-hospital/">आमरण

अनशन पर बैठे JPSC अभ्यर्थी की हालत गंभीर, साथियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp