Silli : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया द्वारा मिट्टी संग्रह किया गया. इस मिट्टी को अमृत कलश में डाल कर ढोल बाजे के साथ प्रखंड कार्यालय लाकर बीडीओ पवन आशीष लकड़ा को सौंप दिया गया. इस दौरान प्रखंड परिसर में ही पंच प्राण की प्रतिज्ञा का शपथ ग्रहण भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र, रांची की सदस्या ज्योत्सना देवी का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर प्रखंड कार्यालय के कर्मी एवं सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/eight-lakh-poor-will-get-housing-homeless-and-people-living-in-kutcha-houses-will-be-the-beneficiaries-of-abua-awas-yojana/">झारखंड
: आठ लाख गरीबों को मिलेगा आवास, बेघर और कच्चे घरों में रहनेवाले होंगे अबुआ आवास योजना के लाभुक [wpse_comments_template]
पंचायतों से मिट्टी संग्रह कर सिल्ली बीडीओ को सौंपा

Leave a Comment