Latehar: पूरे प्रदेश में झारखंड मुक्ति का सदस्यता अभियान पिछले 18 जनवरी से चलाया जा रहा है. यह आगामी 45 दिनों तक चलेगा. सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. उक्त बातें पूर्व मंंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कही. राम बुधवार को स्थानीय माको डाक बंगला में सदस्यता अभियान को लेकर आहुत एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने किया. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार की लोकप्रियता और कार्यशैली से प्रभावित हो कर काफी संख्या में लोग झामुमो का सदस्य बन रहे हैं. कहा कि सदस्यता अभियान किसी भी राजनीतिक दल का प्रमुख कार्य होता है. पंचायत, प्रखंड व जिला कमेटी का गठन करने के लिए सदस्यता अभियान जरूरी है. संयोजक प्रमुख लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने और सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा. सदस्यता अभियान के बाद केंद्रीय महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इस अधिवेशन में लातेहार जिले से दस हजार कार्यकर्ता भाग लेगें. बैठक में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिप सदस्य विनोद उरांव, समशूल होदा, रिंकू कच्छप, जुनैद अनवर, कामेश्वर भोक्ता, मोहन कुमार गंझू, महबूब आलम, शशिभूषण तिवारी, धीरेंद्र सिंह, रामसहाय उरांव, रीना उरांव, नसीम अहमद, वासुदेव यादव, राजेश यादव, सीतमोहन मुंडा, सुदामा प्रसाद, आरती देवी, निधी कुमारी, सीता उरांव, फुलमनी उरांव, अफजल अंसारी, रेखा देवी, सुशील कुमार यादव, अंजनी देवी, शंकर उरांव, प्रमेश्वर उरांव, आर्सेन तिर्की समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – बॉम्बे">https://lagatar.in/bombay-high-court-imposed-a-fine-of-rs-1-lakh-on-ed-said-work-within-the-ambit-of-law/">बॉम्बे
हाईकोर्ट ने ईडी पर लगाया 1 लाख जुर्माना, कहा-कानून के दायरे में काम करें… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
सदस्यता अभियान को सफल बनाने में सामूहिक भागीदारी जरुरीः बैद्यनाथ राम

Leave a Comment