Loyabad : कनकनी कोलियरी कार्यालय में रविवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के कोलियरी शाखा के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई . जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार और क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रशांत नियोगी ने की . बैठक में कनकनी कोलियरी के कर्मियों के साथ कर्मचारी संघ के सिजुआ क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर सर्वसम्मति से कोलियरी शाखा कमेटी का गठन किया. जिसमें अध्यक्ष रिंकू मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ,उपाध्यक्ष रिद्धि कुमार चौहान, शंकर कुमार, मनोज कुमार पाल, महेंद्र पासी, नंदकिशोर साव, सचिव ओम प्रकाश सिंह, सह सचिव बिन्द नोनिया, रामचंद्र, संयुक्त सचिव मनोज कुमार गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संगठन सचिव विनोद कुमार चौधरी, सह संगठन सचिव मो. महफूजुद्दीन समेत 8 अन्य सदस्यों का चयन किया गया. संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारी संजीव कुमार ,भौमिक कुमार महतो, प्रशांत निवोगी, अरविंद कुमार,ओम प्रकाश सिहं, कुंदन कुमार चौहान, शंकर कुमार,विनोद कुमार चौधरी,सोहन लाल साव आदि ने मिलकर कमेटी का गठन किया.
इसे भी पढ़ें- Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-18-year-old-youth-of-chekam-village-dies-due-to-snake-bite/">Ghatshila
: सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
: सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
[wpse_comments_template]
Leave a Comment